बहन के प्रेम संबंधों से खफा था भाई, किया कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 12:20 PM (IST)

चंडीगढ़ : अवैध संबंध के चलते धनास की ई.डब्ल्यू.एस. कॉलोनी निवासी लक्ष्मी की हत्या उसके भाई ने ही गला रेतकर की थी। जिला क्राइम सैल की टीम ने मामला दर्ज कर मृतका के भाई विशाल को गिरफ्तार किया है। लक्ष्मी के चाचा की बेटी के देवर के साथ संबंध थे और उससे शादी भी करना चाहती थी। लक्ष्मी का भाई इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था। जांच में पता चला कि आरोपी ने हत्या से पहले अपनी बहन लक्ष्मी को काफी समझाया था, लेकिन वह शादी के लिए अड़ी हुई थी। टीम ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग उस्तरा भी जब्त किया है।

वहीं, सारंगपुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल ने विशाल के दोस्त धनास निवासी सुदर्शन को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। क्राइम सैल के इंचार्ज जसमिंदर सिंह के अनुसार मामला खुदकुशी का नहीं हत्या का लग रहा था। इसलिए  स्पेशल टीम बनाई थी। टीम ने विशाल और उसके दोस्त सुदर्शन को काबू किया। पूछताछ में विशाल ने बताया कि चाचा की बेटी की शादी हरियाणा के रेवाड़ी में हुई थी। चाचा की बेटी के देवर के साथ बहन लक्ष्मी का अफेयर चल रहा था। इसका पता विशाल को लग चुका था। शादी को लेकर काफी विवाद हुआ और आखिर में लक्ष्मी के माता और पिता चाचा की बेटी के देवर के साथ शादी करने के लिए मान गए थे। विशाल उस शादी के खिलाफ था। विशाल बार-बार लक्ष्मी को शादी करने से इंकार कर रहा था, लेकिन वह मान नहीं रही थी।

गला काटे जाने के कारण नहीं चिल्ला सकी

पूछताछ में विशाल ने बताया कि उसने बहन की हत्या करने की योजना बनाई। सुबह उसके माता और पिता काम पर चले गए थे। वह मार्कीट गया और उस्तरा लेकर आया। वह घर पहुंचा तो बहन लक्ष्मी अकेली थी। विशाल लक्ष्मी को चाचा की बेटी के देवर से शादी से मना करने लगा। इस बीच दोनों के बीच जमकर बहस हुई। विशाल ने उस्तरा निकाला और अंदर वाले कमरे में बहन का गला रेत दिया। इसके बाद वह घर से बाहर निकलकर घर में ताला लगाकर चला गया। जान बचाने के लिएलक्ष्मी अंदर वाले कमरे से बाहर वाले कमरे तक घिसटते हुए आई। गला कटने के कारण वह चिल्ला नहीं सकी
और खून बहने से मौत हो गई।

हत्या के बाद किया दोस्त को फोन

हत्या के बाद विशाल ने सुदर्शन को फोन कर पूरी बात बताई। पुलिस ने उसी समय विशाल और सुदर्शन को हिरासत में ले लिया। सुदर्शन के पिता निरंजन शर्मा ने बताया कि बेटे के पास मंगलवार शाम 6 से 7 बजे के बीच में विशाल का फोन आया था। विशाल ने कहा कि उसने अपनी बहन की हत्या कर दी है। विशाल ने उसे आकर मिलने के लिए कहा था, लेकिन बेटा नहीं मिला। इसके बावजूद पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले रखा है। उसके बेटा का कोई कसूर नहीं है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News