PM मोदी के तोहफे से LPG उपभोक्ताओं को मिली राहत, डीलरों को हुआ लाखों का नुक्सान
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 10:39 AM (IST)

लुधियाना(खुराना): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर रसोई गैस सिलैंडर की कीमतों में 200 रुपए की भारी कटौती ने गैस एजैंसी डीलरों के होश उड़ाकर रख दिए हैं।
उक्त मामले को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा किए गए ट्वीट के बाद उपभोक्ताओं को अब रसोई गैस सिलैंडर 1130 की जगह 930 रुपए का मिलने लगा है, वहीं अधिकतर गैस एजैंसियों के डीलरों को लाखों का नुक्सान उठाना पड़ा है। गैस कंपनियों द्वारा घरेलू गैस सिलैंडर की कीमतों में हुई कटौती मंगलवार मध्य रात्रि को लागू कर दी गई है, जिसे लेकर मध्यवर्ती परिवारों विशेष कर नौकरी पेशा महिलाओं के चेहरों पर भारी रौनक छाई हुई है।
महिलाओं का मानना है कि केन्द्र सरकार द्वारा की गई पहलकदमी से बेलगाम महंगाई पर लगाम लगेगी। यहां बताना अनिवार्य होगा कि प्रधानमंत्री द्वारा रसोई गैस सिलैंडर की कीमतों में की गई कटौती के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़े से परिवारों को अब कुल 400 रुपए सिलैंडर सस्ता मिलेगा, जिसमें जहां सरकार द्वारा कीमतों में 200 रुपए की कटौती की गई, वहीं उक्त उपभोक्ताओं के बैंक खाते में 200 रुपए सबसिडी भी भेजी जाएगी।