जालंधर पर हमले की कोशिश नाकाम, सभी ड्रोन किए गए ध्वस्त, कोई नुक्सान नहीं
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 10:18 PM (IST)

पंजाब डैस्क : जालंधर पर देर शाम पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमले की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि जालंधर पर हमले की कोशिश नाकाम कर दी गई है और फिलहाल सभी ड्रोन ध्वस्त कर दिए गए हैं। हमले में किसी तरह का कोई जानी कोई नुक्सान नहीं हुआ है।
बता दें कि देर शाम पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर सहित पंजाब के कई इलाकों में हमले किए गए, जिस दौरान जालंधर में भी धमाका होने की खबरें सामने आई है। जालंधर के मंड इलाका व कैंट इलाका, सुरानुस्सी, सूर्या इंक्लेव में धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं, जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन की तरफ से पूरे इलाके में Blackout कर दिया गया है।