Punjab : लुधियाना बिल्डिंग हादसे में मृतकों के परिवारों के लिए बड़ा ऐलान, मिलेगी...

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 06:17 PM (IST)

पंजाब डैस्क : लुधियाना हादसे में मृतकों के परिवारों के लिए पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान सामने आया है। बताया जा रहा है कि लुधियाना में बिल्डिंग गिरने से मारे गए लोगों के परिवारों के पंजाब सरकार 1-1 लाख रुपए देने की घोषणा की है।राज्य सभा मैंबर संजीव अरोड़ा की तरफ से मृतक तीन मजदूरों के परिवार को एक -एक लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

बता दें कि गत दिवस फोकल प्वाइंट एरिया के जीवन नगर में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई थी। फोकल प्वाइंट स्थित कोहली डाइंग नामक फैक्ट्री की दो मंजिला इमारत में मुरम्मत का काम चल रहा था। जहां क्रेन बुलाई गई थी। जब क्रेन पिल्लर को स्पोर्ट दे रही थी तभी एकदम से बिल्डिंग गिर गई। जब इमारत ढही तो तुरंत धुएं का गुबार उठ गया और जोरदार विस्फोट हुआ। उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। उनके सहित कई मजदूर मलबे में दब गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News