पंजाब का यह शहर बना 'Double-Faced city', दिन को पढ़ाई और रात को... बेखबर परिवार
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 02:14 PM (IST)
लुधियाना (गणेश) : महानगर का चेहरा दिन में शिक्षित, आधुनिक और प्रगतिशील दिखाई देता है, लेकिन रात के अंधेरे में इस शहर का दूसरा रूप उभरता है — जहाँ कॉलेज की किताबें बिस्तरों पर सिमट जाती हैं, और पढ़ाई के नाम पर आए युवा देह के सौदों में खो जाते हैं।
यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि वो हकीकत है जिसे लोग जानते हुए भी अनदेखा कर देते हैं। शहर के कई छोटे-बड़े होटल अब “स्टडी पॉइंट्स” से ज्यादा 'साइलेंट स्पॉट्स' बन चुके हैं। यहां न पहचान पूछी जाती है, न सवाल — बस कुछ घंटों का किराया और सब कुछ संभव। कई युवतियां जो घरवालों को बताती हैं कि 'ग्रुप स्टडी' के लिए बाहर जा रही हैं, असल में उन ग्रुप्स का मकसद कुछ और होता है। सोशल मीडिया पर बनी फ्रेंडशिप धीरे-धीरे पैसों, गिफ्ट्स और शारीरिक आकर्षण के लेन-देन में बदल रही है।
कई बार यह सिलसिला इतना आम हो गया है कि कुछ छात्र-छात्राओं के लिए यह “नॉर्मल” लगने लगा है। माता-पिता को लगता है कि उनके बच्चे कॉलेज में मेहनत से पढ़ रहे हैं, लेकिन असलियत में कई युवा होटल के कमरों में 'मॉडल शूट' या 'डेट प्रोजेक्ट' के नाम पर कुछ और कर रहे हैं। घरवालों को यह भरोसा कि 'हमारे बच्चे अच्छे हैं', वही इस कारोबार की सबसे बड़ी ढाल बन चुका है।
वहीं बता दें कि लुधियाना आज सिर्फ अपने इंडस्ट्रियल नाम के लिए नहीं जाना जा रहा, बल्कि एक ऐसे 'डबल फेस्ड सिटी' के रूप में उभर रहा है जहां दिन में पढ़ाई की बातें होती हैं और रात में शरीर के सौदे। अगर समाज अब भी चुप रहा, तो आने वाली पीढ़ी पढ़ाई के बजाय 'प्राइवेट रूम कल्चर' में खो जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

