लुधियाना भाजपा की मांग, DSP सेखों मामले की हो CBI जांच

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 05:16 PM (IST)

लुधियाना(नरिन्दर): लुधियाना कारपोरेशन में बतौर डी.एस.पी. तैनात बलविन्दर सिंह सेखों का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। जहां एक तरफ उसे बर्खास्त करने के बाद लुधियाना से विधायक सिमरजीत बैंस और कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु सहमत दिखाई दे रहे हैं, वहीं  लुधियाना भाजपा की लीडरशिप इसके खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सेखों मामले की जांच होनी चाहिए।

PunjabKesari

भाजपा के सीनियर नेता कमल चेटली ने कहा कि यह मुद्दा हम देश के ग्रह मंत्री तक लेकर जाएंगे क्योंकि एक अफसर के साथ मंत्री ने धक्केशाही की है। लुधियाना की भाजपा लीडरशिप की तरफ से भारत भूषण आशु की डी.एस.पी. सेखों के साथ बातचीत की ऑडियो क्लिप फिर से प्रैस आगे सुनाई गई और साथ ही जिला शिक्षा अफसर के साथ बदसलूकी करने के मामले को भी लेकर भारत भूषण आशु पर सवाल उठाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News