लुधियाना में सनसनी: बोरी में मिली खून से लथपथ लाश, इलाके में दहशत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 07:23 PM (IST)
लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी के अधीन आते गांव कासाबाद से नूरवाला जीटी रोड पर एक व्यक्ति की हत्या करके उसका शव बोरी में डालकर खेतों में फैंक दिया गया। इस घटना आज दोपहर करीब 2 बजे उस वक्त पता चला, जब वहां से गुजर रहे एक राहगीर द्वारा खेत में पड़ी बोरी को खून लगा हुआ देखा। जिसके बाद उसने गांव कासाबाद के एडवोकेट मनवीर सिंह धालीवाल को इस बारे में सूचित किया। जिसके बाद एडवोकेट धालीवाल द्वारा इसकी सूचना थाना सलेम टाबरी की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर एसीपी नार्थ कीकर सिंह भुल्लर, थाना प्रभारी हर्षवीर सिंह संधू , इंस्पेक्टर बलबीर सिंह, थानेदार राजेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जब उन्होंने बोरी को खोला तो उसमें एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया जिसके शरीर पर कई जगह पर गहरे घाव लगे हुए थे। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर मामले की जाच शुरू कर दी गई है।
मौके पर जानकारी देते हुए एसीपी नार्थ कीकर सिंह भुल्लर और थाना प्रभारी हर्षवीर संधू ने बताया कि मृतक के पास से कोई भी पहचान पत्र ना मिलने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक की मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक व्यक्ति के शव की तस्वीर आसपास इलाके में भेजी जा रही है ताकि उसकी पहचान की जा सके। वहीं दूसरी तरफ मृतक की उम्र करीब 35 साल के आसपास बताई जा रही है, उसकी जेब से बीड़ी और प्लास्टिक बरामद हुआ है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि मृतक शायद किसी कपड़े की फैक्ट्री में काम करने वाला होगा। मृतक के शरीर पर कई घाव लगे हुए थे। उसकी छाती पर कई गहरे जख्म लगे हुए है, जैसे उसकी हत्या तेजधार हथियार से वार करके की गई हो। फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक व्यक्ति की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल में भिजवा दिया गया है। वीरवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

