लुधियाना गैंगरेप मामले में SHO लाइन हाजिर, SI सस्पैंड

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 09:59 AM (IST)

मुल्लांपुर दाख(कालिया): गांव इसेवाल में हुए गैंगरेप के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब मामले की जांच करने शनिवार को पहुंची आई.जी. नीरजा के एक दिन बाद एस.एस.पी. जगराओं बराड़ ने थाना दाखा के एस.आई. जरनैल सिंह को सस्पैंड कर दिया है, वहीं थाना प्रभारी एस.एस.ओ. राजन परमिंद्र को लाइन हाजिर कर दिया गया है।  

आई.जी. की जांच के बाद एस.एस.पी. की तरफ से उठाए गए इस कदम से जहां एक बार फिर पुलिस विभाग में चर्चा छिड़ गई है, वहीं डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता द्वारा विगत दिनों पत्रकार सम्मेलन में जांच में किसी की भी लापरवाही सामने आने पर तुरंत एक्शन लिए जाने की बात प्रमाण हो गई है। वहीं थाना सदर के एस.एच.ओ. जगदीश राय को थाने का चार्ज सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि लापरवाही बरतने के मामले में ए.एस.आई. विघ्या रतन को पहले ही सस्पैंड किया जा चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News