Ludhiana: तेज रफ्तार कार का कहर, बाइक सवार 2 युवकों को कुचला

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 12:22 PM (IST)

लुधियाना(राज): चीमा चौक फलाईओवर ब्रिज पर एक ओवरस्पीड ब्रिजा कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए दोनों युवकों की इलाज दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुखराम और बनवारी कश्यप के रूप में हुई है। थाना डिवीजन नंबर-2 के अंर्तगत चौकी जनकपुरी की पुलिस ने दोनों के शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए है। 

जानकारी के मुताबिक दोनों दोस्त पिता को घर छोड़ कर वापिस जा रहे थे।  जब चीमा चौक फलाईओवर से निकल रहे थे। तब एक ब्रिजा कार ने उन्हे टक्कर मारी। दोनों नीचे गिरकर घायल हो गए। इस बीच पीछे से आई थार और एक अन्य गाड़ी ने भी उन्हे कुचल दिया। जिस कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज दौरान मोत हो गई। ए.एस.आई कपिल शर्मा ने बताया कि हादसे में दो दोस्तों की मौत हुई है। अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ लेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News