झुलसाने लगी Heat wave, भयानक गर्मी से बेहाल हुए Ludhiana के लोग, पढ़ें मौसम का हाल...

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 11:51 AM (IST)

लुधियाना (खुराना): गत 18 अप्रैल को महानगर में हुई बरसात और लगातार चल रही ठंडी हवाओं के कारण शहर वासियों को गर्मी से कुछ दिनों के लिए राहत नसीब हुई थी लेकिन अब मौसम के करवट लेते ही सूरज की तेज किरणें एक बार फिर से आग उगलने लगी है, ऐसे में शहरवासी भयानक गर्मी से बेहाल होते दिखाई दे रहे हैं और हीटवेव लोगों को झुलसाने लगी है।

दोपहर के समय शहर में पड़ रही भयानक गर्मी के कारण महानगरी की तेज रफ्तार सड़कें सुनसान पड़ने लगी है और लोग भयानक गर्मी की मार से बचने के लिए अब सुबह और शाम के समय ही घरों से बाहर निकलने में अपनी भलाई समझने लगे हैं ताकि सीधे तौर पर सिर पर पड़ने वाली हीट वेव से सुरक्षित बचा जा सके। मौसम विभाग के माहिरों के मुताबिक सोमवार को महानगर में दिन का तापमान 38.8 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है। अधिकारियों द्वारा दोपहर के समय लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर के से बाहर निकालने की नसीहत दी जा रही है।

ऐसे में जरूरी काम के लिए बाजार में निकलने वाले अधिकतर लोग और फिरोजपुर रोड स्थित पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कैंपस में पढ़ाई करने वाली छात्राएं भी दोपहर के समय गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए अब छतरियां लेकर ही निकल रही हैैं। इस बीच ‘पंजाब केसरी’ के छायाकार द्वारा कैमरे में कैद की गई तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भयानक गर्मी के कारण पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में स्थित खेतीबाड़ी वाली जमीन में पूरी तरह से सूख जाने के कारण दरारें पड़ चुकी हैं। मौसम विभाग की माहिर डाक्टर पवनीत वनीत कौर किंगरा ने बताया कि फिलहाल शहर वासियों को गर्मी से राहत मिलने की की संभावना नहीं है और आने वाले दिनों में आसमान में तेज धूप खिलने के कारण हीट वेव चलने की संभावनाएं बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News