Ludhiana : पानी में हाई वोल्टेज तार, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 12:01 AM (IST)

पोजेवाल सरां (ब्रह्मपुरी) : गांव चुहड़पुर से कटवारा जाने वाली मुख्य सडक़ की हालत करीब एक दशक से काफी खराब है, जिसके कारण सडक़ पर तीन से चार फीट तक गंदा पानी जमा है, जिसमें से रोजाना स्कूल जाने वाले बच्चे दलदल युक्त सडक़ से होकर गुजरते थे, लेकिन आज एक बड़ा हादसा टल गया।
हुआ यूं कि एक परिवार अपने बच्चों के साथ चुहड़पुर गांव जा रहा था, लेकिन चारों तरफ पानी ही पानी था। पानी से निकलने के दौरान बच्चों समेत एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और वह बिजली के खंभे से जा टकराया। कुदरती तरीके से उसका बचाव हो गया। क्योंकि बिजली के हाई वोल्टेज खंभे का मुख्य फ्यूज काफी नीचे लगा हुआ है, जिसकी तारें बिल्कुल नग्न हैं। जो किसी भी स्कूल बस, राहगीरों को मौत के घाट उतार सकती हैं। खबर लिखे जाने तक गुरभाग सिंह लोगों को बचा रहा है तथा उसने देर शाम पंजाब केसरी के माध्यम से राहगीरों को अपील की कि अपनी जान बचा कर निकलें क्योंकि बिजली की मुख्य नंगी फ्यूज तारें बहुत नीचे की तरफ है अगर प्रशासन ने तुरंत इस तरफ ध्यान न दिया तो बड़ा हादसा किसी भी समय घट सकता है।