Ludhiana : नहीं थम रहा शहर में लाटरी का अवैध कारोबार, सरेआम मचाई जा रही लूट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 07:47 PM (IST)

लुधियाना : शहर में इन दिनों लाटरी का अवैध कारोबार काफी फल-फूल रहा है। शहर में आए दिन ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस संबंधी शहर में एक और ताजा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड रेलवे ब्रिज के पास अवैध लाटरी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिसमें कि लोगों को झांसे में लेकर मोटी रकम वसूली जा रही है। लाटरी विक्रेता द्वारा पिछले कई दिनों से सरेआम उक्त अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है। उक्त लाटरी विक्रेता की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोगों को लाटरी के झांसे में फंसाकर मोटी रकम वसूली जा रही है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध लाटरी विक्रेताओं पर किसी तरह का कोई एक्शन लिए जाने पर इलाके को लोगों में गुस्से की लहर है तथा कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं।        

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News