Ludhiana: कैदी को ले जा रहे पुलिस कर्मियों के साथ हुआ कांड, पढ़े पूरी खबर
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 03:06 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाब के लुधियाना से अमृतसर पुलिस की गाड़ी पलटने की एक खबर सामने आई है। गाड़ी की हालत पूरी तरह से खराब हो गई है और आगे-पीछे का शीशा भी टूट गया है।
जानकारी के अनुसार ये हादसा लुधियाना के दुगरी पुल पर घटा है। गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि टकराने के बाद गाड़ी दूर जाकर गिर गई। गाड़ी के पीछे जो बाइक सवार आ रहा था वह भी बुरी तरह से जख्मी हो गया है। वहां मौजूदा लोगों ने 2 पुलिस कर्मचारियों और कैदी को सुरक्षित बाहर निकाला। कैदी बुरी तरह से जख्मी हो गया, बल्कि पुलिस कर्मचारियों को हल्की चोटें हीं आई हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस स्टेशन छेहरटा के एएसआई का कहना है कि नाबालिग कैदी को पुलिस शिमलापुरी में बाल सुधार केंद्र में छोड़ने के लिए लुधियाना की तरफ आ रही थी। थाना सदर की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।