Kabaddi Player Death Case: पुलिस बोली कबड्डी खिलाड़ी नहीं वह तो... गुस्साए लोग कर रहे ये मांग
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 02:10 PM (IST)
लुधियाना: लुधियाना के समराला के गांव मानकी में गुरविंदर सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या करने के बाद अब गांव में गुस्सा उबाल पर है। बुधवार को ग्रामीणों ने समराला में धरना देकर “कबड्डी खिलाड़ी को इंसाफ दो” वाले स्लोगन के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इधर, खन्ना की SSP ज्योति यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि गुरविंदर कबड्डी खिलाड़ी नहीं था। पुलिस का कहना है कि, ‘गांव जाकर पूछ लो, वह कबूतर पालने का शौकीन था।’ SSP के इस बयान के बाद विवाद और बढ़ गया है।

ग्रामीणों व परिवार का कहना है कि गुरविंदर स्थानीय गांवों और आस-पास के टूरनामेंट्स में कबड्डी खेलता था। कबूतरबाज़ी उसका शौक जरूर था, लेकिन मैदान पर वह सक्रिय था और उसकी यही पहचान गांव में चलती है। हत्या के बाद गुरविंदर का शव सिविल अस्पताल समराला में रखवाया गया। परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार करते हुए कहा कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे संस्कार नहीं करेंगे। विरोध के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को 24 घंटे का समय मांगा। यह समयसीमा आज दोपहर 12 बजे पूरी हो गई है।
खन्ना एसएसपी ज्योति यादव का कहना कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया है। इनमें एसपी (इन्वेस्टिगेशन) पवनजीत, डीएसपी (इन्वेस्टिगेशन) मोहित सिंगला, डीएसपी समराला तरलोचन सिंह, सीआईए स्टाफ प्रभारी नरपिंदरपाल सिंह और समराला थाना एसएचओ पवित्र सिंह शामिल हैं। पुलिस आरोपियों की मूवमेंट ट्रैक करने के लिए लगातार CCTV सर्विलांस सिस्टम पर फोकस कर रही है। जांच टीम ने CCTV फुटेज की चेन जोड़कर पहले यह पता लगाया कि आरोपी किस दिशा में भागे, फिर उसी रूट पर लगे CCTV कैमरों के सहारे उन ठिकानों तक पहुंची जहां उन्हें हत्या के बाद पनाह मिली थी। जांच अधिकारी बता रहे हैं कि अब तक 50 किलोमीटर से ज़्यादा का एरिया स्कैन किया जा चुका है। टीमें अभी भी नए कैमरा पॉइंट्स की फुटेज खंगाल रही हैं, ताकि भागने का पूरा ट्रैवल-पैटर्न पकड़कर आरोपियों को चिन्हित किया जा सके।
आपको बता दें कि, समराला में कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह की हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ली है। पोस्ट में लिखा है कि गुरविंदर हमारे दुश्मनों का साथ दे रहा था जिसके चलते इस वारदार को अंजाम दिया गया है। इस पोस्ट में साथ ही अन्य लोगों को धमकी दी गई है कि जो भी दुश्मनों के साथ होंगे, उन्हें भी अंजाम भुगतना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार, गांव मानकी निवासी गुरविंदर सिंह अपने साथी धर्मपाल के साथ बाइक पर जा रहा था, जब हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में गुरविंदर की मौके पर मौत हो गई, जबकि धर्मपाल गंभीर रूप से घायल हुआ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

