Ludhiana में नगर निगम का Action, इस इलाके में हटाए अवैध कब्जे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 07:55 PM (IST)

लुधियाना : नगर निगम ने मंगलवार को बुड्ढे नाले के किनारे चल रहे वृक्षारोपण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए नाले के किनारे से झुग्गी-झोपड़ियों के रूप में हुए अतिक्रमण हटा दिया। यह अभियान नगर निगम की तहबाजारी और ओ एंड एम विंग द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया और नगर निगम की टीमों ने ताजपुर रोड पर सिटी बस डिपो के पास नाले के किनारे बनी 3-4 झुग्गियों को हटाया।

एसडीओ अमृतपाल सिंह और तहबाजारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि यह अभियान नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि और जोनल कमिश्नर नीरज जैन के दिशा-निर्देश पर चलाया गया है, क्योंकि इस जगह पर पौधे लगाए जाने हैं। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, लेकिन वे ऐसा करने में विफल रहे, जिसके बाद मंगलवार को एक अभियान चलाया गया और अतिक्रमण हटा दिया गया। अब इस स्थल पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News