Punjab : लुधियाना के इस इलाके में भारी हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस से धक्का-मुक्की
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 05:35 PM (IST)
लुधियाना (राकेश मौदगिल) : लुधियाना में अवैध कब्जों को हटाने गई नगर निगम की टीम व रेहड़ी-फड़ी वालों के बीच भारी हंगामा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि आज नगर निगम की टीम प्रेम नगर इलाके में रेहड़ी फड़ी वालों द्वारा किए अवैध कब्जों को हटाने के लिए पहुंची तो इस दौरान रेहड़ी चालकों ने खूब हंगामा किया। इतना ही नहीं जब निगम कर्मियों ने सामान उठाना शुरू किया तो गुस्से में आए रेहड़ी चालकों ने कार्पोरेशन की गाड़ी को घेर लिया तथा पुलिस कर्मियों के साथ भी धक्कामुक्की की गई।
बता दें कि प्रेम नगर इलाके में सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर रेहड़ी और फड़ी वालों के कब्जों को लेकर लगातार शिकायतें नगर निगम को मिल रही थीं, ,जिसके चलते आज नगर निगम की टीम उक्त स्थान पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए पहुंची तो लोगों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया।