लुधियाना के पॉश इलाके में दहशत, गारमेंट शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 12:18 PM (IST)

लुधियान (राज): महानगर के पॉश इलाके सिविल सिटी में उस वक्त दहशत फैल गई, जब देर रात बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। वारदात आम आदमी पार्टी के स्थानीय पार्षद के दफ्तर के ठीक सामने हुई, जिससे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। गनीमत यह रही कि वारदात के समय दुकान बंद थी, वरना कोई जानी नुकसान हो सकता था।

विदेशी नंबर से आई थी धमकी भरी कॉल

पीड़ित दुकानदार हिमांशु ने बताया कि उसे दो दिन पहले एक विदेशी नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को कुख्यात गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य बताते हुए 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। हिमांशु ने इसे किसी की शरारत समझकर अनसुना कर दिया और पुलिस को सूचना नहीं दी।

वॉयस मैसेज में दिया था 'अल्टीमेटम'

बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि शनिवार रात को हिमांशु के फोन पर एक वॉयस मैसेज भेजा गया। इसमें साफ तौर पर चेतावनी दी गई थी कि "अब तेरे पास सिर्फ 2 घंटे बचे हैं।" दुकानदार ने इसे भी गंभीरता से नहीं लिया, जिसका नतीजा सोमवार की रात को हुई इस फायरिंग के रूप में सामने आया।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, इलाके में दहशत

सोमवार देर रात बाइक पर सवार होकर आए तीन हमलावरों ने दुकान के शटर पर एक के बाद एक 5 राउंड फायर किए। वारदात का पता मंगलवार सुबह चला जब हिमांशु ने दुकान खोली। शटर पर गोलियों के निशान और बाहर पड़े खाली खोल देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और उच्चाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों का सुराग लगाया जा सके। फोरेंसिक टीम ने मौके से गोलियों के खोल बरामद कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News