नए कमिश्नर ने महानगर में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का पालन करने पर दिया जोर

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 03:32 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम के नए कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा चार्ज संभालने के बाद विभिन्न ब्रांचों के अधिकारियों के साथ जो मीटिंगे की जा रही है, उस दौरान हेल्थ ब्रांच को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया गया है। कमिश्नर द्वारा कूड़े की छंटाई के साथ डोर टू डोर कलेक्शन व शेड्यूल के मुताबिक लिफ्टिंग पर जोर दिया गया है।  उन्होंने कहा कि गलियों - सड़कों के अलावा मेन रोड पर सफाई के साथ कूडे व मलबे की लिफ्टिंग के लिए स्पेशल ड्राइव शुरू की जाएगी। जिसके लिए कमिश्नर द्वारा सफाई कर्मियों से लेकर एडिशनल कमिश्नर के साथ टीम वर्क के रूप में काम करने की बात कही गई है। उनके द्वारा सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आने वाले दिनों में खुद फील्ड में उतर कर भी मॉनिटरिंग की जाएगी।

नए - पुराने कुडे की प्रोसेसिंग को लेकर कंसलटेंट कंपनी से ली स्टेटस रिपोर्ट
ए टू जेड कंपनी द्वारा काम छोड़ने के बाद नगर निगम ने जिस कंपनी को अस्थाई रूप से कूड़े की लिफ्टिंग करने की जिम्मेदारी दी हुई है, उसके द्वारा ठीक ढंग से काम नहीं किया जा रहा है। जबकि कुंडे की डोर टू डोर कलेक्शन, लिफ्टिंग व प्रोसेसिंग के लिए नए सिरे से टेंडर लगाने की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। इस संबंधी डी पी आर बनाने के लिए नियुक्त की गई कंसलटेंट कंपनी के अफसरों के साथ मीटिंग करके कमिश्नर ने प्रोजेकट की स्टेटस रिपोर्ट हासिल की। इसके अलावा उन्होंने पुराने कुडे की प्रोसेसिंग के चल रहे काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं।

एन जी टी द्वारा की गई है जुर्माना लगाने की कार्रवाई
साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का पालन करने को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसमें कूड़े की छंटाई, डोर टू डोर कलेक्शन से लेकर लिफ्टिंग के अलावा प्रोसेसिंग का पहलु मुख्य रूप से शामिल है। जो काम कई बार डेडलाइन खत्म होने के बाद भी न होने को लेकर एन जी टी दुआरा नगर निगम को जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है।

 

स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने की है चुनौती
कमिश्नर की इस कवायद को स्वच्छता सर्वेक्षण से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें नगर निगम के सामने रैंकिंग सुधारने की चुनौती है। इस दौरान मुख्य रूप से सडकों-गलियों, मेन रोड व पब्लिक प्लेस की सफाई, कूड़े की छंटाई, डोर टू डोर कलेक्शन से लेकर लिफ्टिंग के अलावा प्रोसेसिंग को लेकर नंबर तय किए जाएगें। हालांकि इस बार नगर निगम को कंपैकटर लगाने के बाद खुले में कूड़ा जमा रहने की समस्या का समाधान होने पर रैंकिंग में सुधार होने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News