Punjab : शहर के इस इलाके में पुलिस की Raid, मौके पर कई काबू, जानें मामला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 06:35 PM (IST)

लुधियाना  ( तरुण): लुधियाना में पुलिस रेड होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते इलाका जवाहर नगर कैंप में पुलिस की रेड हुई है, जहां पर पुलिस ने कई सारे नशा तस्करों को चिट्टे सहित काबू है। यह रेड थाना division no 5 की पुलिस ने की है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि उक्त इलाके में नशे का कारोबार काफी फलफूल रहा है, और हर रोज यहां पर चिट्टा सरेआम बिकता है, जिसके बाद पुलिस ने टीम ने तुरन्त हरकत में आते हुए उक्त इलाके में दबिश दी है तथा वहां से कई सारे चिट्टे का कारोबार करने वाले नशा तस्करों को काबू किया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह नशा आता कहां से हैं और इस कारोबार में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News