Punjab के इस इलाके में जोरदार धमाका, हुआ Blackout
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 12:07 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): पंजाब के लुधियाना में फिरोज़पुर रोड पर स्थित पावरकॉम के सेंट्रल ज़ोन ऑफिस के सामने एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के बागवानी विभाग के पास से गुजर रही 66,000 किलोवॉट की हाईटेंशन तारों में अचानक ट्रिपिंग होने से ज़ोरदार धमाका हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के अंदर टावर नंबर 3 और 4 के बीच हाईटेंशन लाइनें आ गईं, जिससे बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। गनीमत रही कि उस समय हाईटेंशन लाइन के नीचे काम कर रहे लोग बाल-बाल बच गए। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
पावरकॉम के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने बताया कि ट्रिपिंग की वजह से दर्जनों इलाकों में बिजली चली गई और ब्लैकआउट जैसे हालात बन गए। जैसे ही उन्हें मामले की जानकारी मिली, वह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद सभी प्रभावित इलाकों में बिजली सप्लाई दोबारा शुरू कर दी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here