Punjab: रजिस्ट्री कराने आए लोगों के लिए नई मुसीबत, बढ़ी परेशानी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 08:47 AM (IST)
लुधियाना (अनिल): महानगर की ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पूर्वी तहसील में एक सब-रजिस्ट्रार के छुट्टी पर जाने के कारण रजिस्ट्री करवाने आए लोगों को भारी मुश्किलें का सामना करना पड़ा जिसके चलते कई लोगों को अपनी रजिस्ट्री करवाए बिना ही वापस जाना पड़ा। पूर्वी तहसील में सब-रजिस्ट्रार अंग्रेज सिंह द्वारा छुट्टी पर होने के कारण सोमवार के दिन अप्वाइंटौंट लेकर रजिस्ट्री करवाने आए लोगों को भारी समस्याएं उठानी पड़ीं जबकि दूसरे सब-रजिस्ट्रार वरुण छाबड़ा द्वारा अंग्रेज सिंह की अप्वाइंटमैंट पर रजिस्ट्री करने से इन्कार कर दिया गया।
लोगों ने हंगामा किया तो आई.डी. मर्ज कर करवाई रजिस्ट्रियां
कई लोगों द्वारा तहसील में भारी हंगामा किया गया जिसे देखते हुए 1 बजे के बाद सब-रजिस्ट्रार वरुण छाबड़ा द्वारा छुट्टी पर गए सब-रजिस्ट्रार अंग्रेज सिंह की आई.डी. को अपनी आई.डी. में मर्ज करवाया गया जिसके बाद सोमवार की ली गई लोगों द्वारा अपाइंटमैंट पर रजिस्ट्री करने का काम शुरू किया गया।
लोग बोले- जिला प्रशासन को करना चाहिए था इंतजाम
मौके पर पहुंचे एडवोकेट लवीन मेहरा नेए बताया कि आज उन्होंने तत्काल में अप्वाइंटमैंट लेकर रजिस्ट्री का टाइम लिया गया था जिसके चलते सुबह 10 बजे सब-रजिस्ट्रार अंग्रेज सिंह ने रजिस्ट्रेशन करनी थी परंतु अंग्रेज सिंह के छुट्टी पर जाने के कारण उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पाई। तत्काल में रजिस्ट्री करने के लिए सरकार द्वारा 5000 रुपए फीस रखी हुई है परंतु आज उनकी 2 रजिस्ट्रियां नहीं हो पाई हैं जिसके चलते जो अप्वाइंटौंट ली गई थी उसका हर्जाना अब उनको भुगतना पड़ रहा है। अगर सब-रजिस्टार अंग्रेज सिंह को छुट्टी पर जाना था तो उसके बारे में पहले से ही जिला प्रशासन को तहसील में नए सब-रजिस्ट्रारकी ड्यूटी लगानी चाहिए थी।

