पंजाब में LPG गैस सिलैंडर को लेकर आई नई आफत! Booking करवाने के बाद भी...

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 11:01 AM (IST)

लुधियाना(खुराना): एक ओर जहां घरेलू उपभोक्ताओं को बुकिंग करवाने के बाद भी कई दिनों तक गैस सिलैंडर नहीं मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर कई गैस एजैंसियों के डिलीवरी मैन कमर्शियल स्थानों पर घरेलू गैस सिलैंडर की नाजायज सप्लाई कर पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

 ऐसा ही एक ताजा मामला शहर की घनी आबादी वाले कमर्शियल इलाके पिंडी गली से सामने आया है । इस सारे घटनाक्रम को मौके पर मौजूद पंजाब केसरी के छायाकार द्वारा अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे डिलीवरीमैन चाय की दुकान पर घरेलू गैस सिलैंडर की सप्लाई कर रहा है और गैस कंपनी द्वारा निर्धारित की गई सिलैंडर की कीमतें 880 रुपए की जगह ओवर चार्जिंग कर रहा है।

उक्त गंभीर मामले को लेकर जब गैस एजैंसी के डिलीवरीमैन से सवाल किया गया पहले तो उसने यह कहते हुए घरेलू गैस की कालाबाजारी पर पर्दा डालने की कोशिश की कि दुकानदार को उसकी कॉपी पर एक सिलैंडर की सप्लाई दी जा रही है लेकिन बाद में मामला गर्माते हुए देख कबूल किया कि वह दुकानदार को गलत तरीके से सिलैंडर की सप्लाई दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News