Punjab: Civil Hospital में लगी आग! मची भगदड़

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 12:54 PM (IST)

लुधियाना: सिविल अस्पताल में आज भयानक आग लगने की खबर मिली है। आज सुबह-सुबह लुधियाना के सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक के पीछे खाली जगह में अचानक आग लग गई। मौके पर अस्पताल में भगदड़ मच गई। स्टाफ ने तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की मगर आग को फैलता देख फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हॉस्पिटल स्टाफ और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी की वजह से इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, आग लगने की सही वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं आस-पास मौजूद लोगों ने शक जताया है कि खाली जगह होने की वजह से नशेड़ी अक्सर यहां बैठकर बीड़ी पीते हैं, इसलिए हो सकता है कि आग बीड़ी से लगी हो। वहीं अस्पताल के एसएमओ डॉ. अखिल सरीन का कहना है कि ब्लड बैंक के पीछे की दीवार से लोग कचरा फेंकते हैं और इस कचरे के ढेर में आग लग गई, जिसके बाद झाड़ियों में भी आग लग गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News