अस्पताल की बड़ी लापरवाही! जिसे ‘मृत’ घोषित किया गया… वह ज़िंदा निकला!
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 10:58 PM (IST)
लुधियाना (सहगल): चंद्र नगर के रहने वाले 47 वर्षीय मरीज को डायलिसिस करने के लिए साउथ सिटी में स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया परंतु अस्पताल वालों ने उसकी स्थिति को देखते हुए डायलिसिस करने से मना कर दिया और थोड़ी देर बाद उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि मरीज का मल्टी ऑर्गन फैलियर हो गया है, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है।
परिजनों ने कहा कि वह उसकी डेड बॉडी को सुबह घर ले जाएंगे। सुबह सवेरे उन्होंने एक टेंट हाउस को तंबू और कनाते लगाने का निर्देश दिया, दरिया बिछा दी गई। लोगों का अफसोस के लिए आना जाना शुरू हो गया। इसी बीच मरीज की डेड बॉडी को लेने अस्पताल पहुंचे परिजनों ने देखा कि मरीज की सांसे चल रही है। जैसे ही उन्होंने डॉक्टर से बात की सभी के हाथ-पांव फूल गए। परिवार ने बताया कि रात को उन्होंने मरीज को डेड डिक्लेअर करने के बाद बिल भी अदा कर दिया था।
दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। बाद में अस्पताल ने मरीज को दोबारा भर्ती करने से मना कर दिया और कहा कि घर ले जाकर इसकी सेवा कर लो। मरीज के दूर के रिश्तेदारों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है इसके लिए अस्पताल की ओर से भारी दबाव था।

