दिल्ली धमाके के बाद पंजाब में Red Alert, अधिकारियों को दिये ये निर्देश

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 11:22 PM (IST)

पंजाब डैस्क : दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए भीषण धमाके के बाद अब पड़ोसी राज्यों में भी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। पंजाब सरकार ने इस धमाके को देखते हुए पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के सभी पुलिस कमिश्नरों (CP) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSP) को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, पंजाब के गृह विभाग ने देर रात ही सभी जिलों को विशेष सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत संवेदनशील इलाकों, धार्मिक स्थलों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल्स और सिनेमाघरों के बाहर भी पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई गई है ताकि किसी भी आपराधिक या आतंकी गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

पुलिस ने वाहनों की चेकिंग अभियान को भी तेज कर दिया है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सीमावर्ती जिलों — जालंधर, अमृतसर, पठानकोट, होशियारपुर और फाजिल्का — में विशेष जांच की जा रही है। हर वाहन की डिटेल दर्ज की जा रही है और संदिग्ध लोगों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

इसी के साथ चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चंडीगढ़ प्रशासन ने सेक्टर-17 प्लाज़ा, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने के आदेश दिए हैं। वहीं हिमाचल पुलिस ने राज्य में आने वाले सभी मार्गों पर चौकसी बढ़ाई है। दिल्ली धमाके की जांच में जुटी एजेंसियों के साथ भी पंजाब पुलिस लगातार संपर्क में है ताकि किसी भी संभावित साजिश को पहले ही नाकाम किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News