पावरकॉम की बड़ी कार्रवाई, 18 डेयरियों में छापा — बिजली चोरी के नैटवर्क का पर्दाफाश!

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 06:48 PM (IST)

लुधियाना  (खुराना): पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस के दिशा-निर्देशों में पावरकॉम की फोकल प्वाइंट डिवीजन के एक्सियन संजीव कुमार जौली की अगुवाई वाली टीम ने महानगर के ताजपुर रोड स्थित 18 डेयरियों में छापेमारियां करते हुए बिजली चोरी के बड़े नैटवर्क का भंडाफोड़ करने में सफलता प्राप्त की है।

मामले संबंधी जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि ताजपुर रोड स्थित 18 विभिन्न डेयरियों के मालिकों द्वारा इलाके से गुजर रही बिजली की लाइनों और ट्रांसफार्मर पर सीधी कुंडी डालकर बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि उक्त सभी डेयरियों में लगे बिजली के कनैक्शन पर्यावरण को दूषित करने के मामले में पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के निर्देशों पर करीब एक वर्ष पहले काट दिए गए थे। इसके बाद पिछले कुछ समय से डेयरी संचालकों द्वारा धड़ल्ले से बिजली चोरी करने जैसी हरकतों को अंजाम दिया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस द्वारा उक्त सभी स्थानों पर छापेमारियां करने के निर्देश जारी किए गए और फोकल प्वाइंट डिवीजन के एक्सियन संजीव कुमार जौली द्वारा एस.डी.ओ. सुशील कुमार की निगरानी में टीमें गठित कर सुबह के समय कार्रवाई की गई जहां पर डेयरी संचालकों द्वारा बड़े पैमाने पर बिजली चोरी करने के मामले सामने आए हैं। उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ बिजली चोरी एक्ट के तहत एंटी पावर थेफ्ट विंग की पुलिस द्वारा मामले दर्ज करने के निर्देश जारी करने सहित बिजली चोरों को 14.10 लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया है। बताया जा रहा है कि पावर कॉम विभाग द्वारा उक्त कार्रवाई को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News