लाल किले के पास धमाके के बाद Delhi में हाई अलर्ट, इन स्थानों की बढ़ाई गई सुरक्षा

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 07:52 PM (IST)

पंजाब डैस्क : दिल्ली में लाल किले के पास जोरदार धमाके के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में लाल किले के पास आज शाम हुए जोरदार विस्फोट के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया है तथा आने जाने वाले वाहनों की गहनता से चैकिंग की जा रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा कश्मीरी गेट, बस अड्डा, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

वहीं सूचना मिल रही है मुंबई में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हादसे में कईयों के घायल होने की सूचना है तथा एक व्यक्ति की मौत होने की भी खबर सामने आई है। वहीं घटना स्थल पर एन.आई.ए. व एन.एस.जी. की टीमें मौके पर पहुंच चुकी है तथा जांच जारी है। घटनास्थल पर फारैंसिंग एक्सपर्ट की टीमें पहुंच चुकी हैं। फिलहाल घटनास्थल पर गाड़ियों में लगी आग को बुझा दिया गया है। लेकिन धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में स्थित घरों की खिड़कियां तक हिल गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News