Punjab में बड़े आतंकी हमले की थी साजिश! लाडोवाल Encounter मामले में पुलिस के सनसनीखेज खुलासे

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 02:24 PM (IST)

लुधियाना: लाडोवाल इलाके में मुठभेड़ के बाद पाक-ISI समर्थित बहु-राज्य गैंगस्टर-टेरर मॉड्यूल के भंडाफोड़ के एक दिन बाद, लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया कि गोलीबारी में घायल दोनों आरोपी पाकिस्तान-स्थित हैंडलर जसवीर उर्फ चौधरी द्वारा विशेष रूप से राज्य में ग्रेनेड हमला करने के लिए भेजे गए ऑपरेटिव हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने बताया कि घायल आरोपी दीपक उर्फ डीपू और रामलाल, राजस्थान से लुधियाना आए थे और पिछले दो दिनों से यहां रहकर हमले को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा, “यह एक नया और खतरनाक ट्रेंड है, जिसमें पाकिस्तान-स्थित हैंडलर अन्य राज्यों के अपराधियों को पंजाब में आतंकी गतिविधियां करने के लिए भर्ती कर रहे हैं, ताकि वे पहचान से बच सकें।”

जानकारी के अनुसार, इससे पहले लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के साथ मिलकर तीन आरोपियों— फिरोजपुर के शमशेर सिंह, हरियाणा के अजय और बिहार के हर्ष कुमार ओझा— को गिरफ्तार कर इस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने पांच गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो चीनी 86P हैंड ग्रेनेड, पाँच उन्नत .30 बोर पिस्टलें और लगभग 40+ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े इस मॉड्यूल की योजना सरकारी इमारतों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर ग्रेनेड फेंककर राज्य में तनाव फैलाने की थी। हाल ही में लुधियाना पुलिस ने पाक-ISI समर्थित एक अन्य ग्रेनेड मॉड्यूल का भी भंडाफोड़ किया था, जिसमें 10 ऑपरेटिव गिरफ्तार किए गए थे और एक 86P चीनी ग्रेनेड, एक ब्लैक किट और दस्तानों का सेट बरामद किया गया था।

अंतरराज्यीय नेटवर्क के बारे में जानकारी देते हुए सीपी स्वपन शर्मा ने बताया कि मामले में सबसे पहले गिरफ्तार शमशेर सिंह की निशानदेही पर बिहार निवासी हर्ष ओझा को गिरफ्तार किया गया। "पूछताछ में खुलासा हुआ कि ओझा ग्रेनेड फेंकने का विशेषज्ञ है और उसे पंजाब में हमला करने की जिम्मेदारी दी गई थी। वह हाल ही में बिहार में भी विदेशी हैंडलर के कहने पर फायरिंग की घटना में शामिल था। शमशेर के खुलासे के बाद लुधियाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिहार से ओझा को गिरफ्तार किया," उन्होंने कहा। पुलिस ने शमशेर की ही निशानदेही पर हरियाणा से अजय नामक एक अन्य ऑपरेटिव को गिरफ्तार कर उसके पास से दो पिस्टल बरामद की हैं। सीपी ने बताया कि गिरफ्तार अजय का संबंध हरपाल सिंह उर्फ हैरी के भाई पवन से है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है और जिसने हाल ही में मुंबई में सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी। मामले की आगे जांच जारी है। इस संबंध में एफआईआर नंबर 199 दिनांक 17.11.2025 धारा 3, 4, 5 एक्सप्लोसिव एक्ट, धारा 25 आर्म्स एक्ट और धारा 113 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत थाना जोधेवाल में दर्ज की गई है। दूसरी एफआईआर नंबर 114 दिनांक 20.11.2025 धारा 109, 132, 324(4), 3(5) BNS और धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत थाना लाडोवाल में दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News