लुधियाना पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा Action, 23 तस्कर किए काबू

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 03:21 PM (IST)

लुधियाना (गौतम/ऋषि ) : पंजाब सरकार की तरफ से नशा तस्करी पर काबू पाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के चलते पुलिस कमिशनरेट लुधियाना की टीम ने अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई की है। टीमों ने थाना दुगरी, थाना सदर, थाना शिमलापुरी, थाना माडल टाऊन के इलाकों में चैकिंग करते हुए 5 महिलाओं समेत 23 नशा तस्करों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से 695.29 ग्राम हेरोइन, 750 नशीली गोलियां, 36 बोतल अवैध शराब, तेजधार हथियार, मोटरसाइकिल व स्कूटरियां बरामद की है। पुलिस कमिशनर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि काबू किए नशा तस्करों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की जायदादों के अलावा उनकी द्वारा कमाई गई ड्रग मनी के बारे में पता लगाया जा रहा है। आरोपियों की नशे की चेन को तोड़ने के लिए उनके संपर्को को खंगाला जा रहा है।

थाना सदर की पुलिस ने 4 नशा तस्करों को काबू कर 80 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान हरसिमरनजोत सिंह, आर्दश कालोनी के रहने वाले कवलजोत सिंह, न्यू आर्दश कालोनी के रहने वाले हरविंदर सिंह उर्फ गोगा व गांव बनभोरा के रहने वाले मनप्रीत सिंह उर्फ मनी के रूप में की है । थाना सदर की एक अन्य टीम ने कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को काबू कर उनके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है । पुलिस ने नशा तस्करों की पहचान पारस साहनी उर्फ जाना व शहीद भगत सिंह नगर के रहने वाले साहिल साहनी उर्फ नन्ना के रूप में की है । सब इंस्पेक्टर दविंदर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान उनकी टीम गांव धांधरा रोड़ स्टेडियम के पास पहुंची तो स्टेडियम के सामने खाली ग्राऊंड में उक्त आरोपी शक्की हालत में मौजूद थे। शक होने पर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनसे 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। 

इस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर में तैनात सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम ने 4 महिलाओं को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से 267 ग्राम हेरोइन , दो स्कूटरी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान मनदीप कौर उर्फ मोना, खुशनीत कौर , मनजीत कौर  व ब्लाक सी इशर सिंह नगर की रहने वाली नरेंदर कौर के रूप में की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी पुलिस टीम इशर नगर में 200 फुट्टा रोड पर बैकसाइड से मोहल्ला बेगोयाना जा रहे थी तो खाली प्लॉट के पास उक्त महिलाएं दो स्कूटरियों पर खड़ी थी । पुलिस पार्टी को देख कर जब वह भागने लगी तो शक होने पर उन्हें रोक कर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 267 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। 

थाना दुगरी की पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए अभियान के चलते नशीली गोलियां, हेरोइन व अवैध शराब सप्लाई करने के आरोप में एक नशा तस्कर को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कब्जे से 98.29 ग्राम हेरोइन, 300 नशीली गोलियां, 36 बोतलें अवैध शराब, दो कृपाणें व दातर बरामद किया। पुलिस ने आरोपी की पहचान भाई हिम्मत सिंह नगर के रहने वाले विक्रमजीत सिंह उर्फ छिंदा के रूप में की है।

थाना दुगरी में तैनात सब इंस्पेक्टर सुखदेव राज की टीम ने इलाके में गश्त के दौरान चैकिंग करते हुए मोटरसाइकिल सवार दो नशा तस्करों को काबू कर लिया । पुलिस ने आरोपियों से 200 ग्राम हेरोइन व मोटरसाइकिल बरामद किया है । पुलिस ने आरोपियों की पहचान सीआरपीएफ कालोनी के रहने वाले सिमरजीत सिंह व तेजिंदर सिंह उर्फ पाला के रूप में की गई है । जांच अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम 200 फुट्टा रोड पर चैकिंग कर ही थी तो उक्त दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर आ रहे थे, जब उन्हें रोक कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से हेरोइन बरामद की गई । 

थाना शिमलापुरी में तैनात सब इंस्पेक्टर कपिल कुमार की टीम ने गश्त के दौरान चैकिंग करते हुए दो तस्करों को काबू कर लिया । पुलिस ने उनके कब्जे से 200 नशीली गोलियां बरामद की है । पुलिस ने आरोपियों की पहचान मोहल्ला सूरज नगर के रहने वाले रविंदर सिंह उर्फ रवि लंबा व धर्मेन्द्र सिंह उर्फ मेशी के रूप में की है। सब इंस्पेक्टर कपिल कुमार ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी सूरज नगर में चैकिंग कर रही थी तो उक्त आरोपी पैदल जा रहे थे तो शक होने पर उन्हें रोक कर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 200 नशीली गोलियां बरामद की गई । 

थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने स्कूटरी पर जा महिला समेत दो नशा तस्करों को काबू कर लिया । पुलिस ने उनके कब्जे से 250 नशीली गोलियां बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान गुरपाल नगर के रहने वाली परमजीत कौर पत्नी लखवीर सिंह व मोहलला गोबिंदपुरा मिल्लरगंज के रहने वाले जसविंदर सिंह उर्फ लाडी के रूप में की है । थानेदार परमजीत कुमार ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी गश्त के दौरान शेरपुर चौक के पास चैकिंग कर रही थ्ज्ञी तो उक्त आरोपी एक्टिवा पर सवार होकर आ रहे थे । जो पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गए और वापस मुड़ने लगे तो उन्हें रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपियों से 250 नशीली गोलियां बरामद की गई। 

थाना माडल टाऊन की पुलिस ने तलाशी अभियान के तहत कार्रवई करते हुए 6 लोगों को काबू कर लिया । पुलिस ने आरोपियों से 21 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद किया है । पुलिस ने आरोपियों की पहचान सिमरजीत सिंह उर्फ सोमा, रविंदर सिंह, अकाशदीप सिंह, अजय कुमार , दीपक कुमार राहुल कुमार के रूप में की है । सब इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी डाक्टर अबेंदकर नगर के पास मौजूद थी तो मुखबिर ने सूचना दी कि सिमरजीत सिंह नशा तस्करी का काम करता है । जिस पर रेड कर आरोपियों को काबू कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News