Ludhiana : कूड़े की डोर-टू-डोर कलैक्शन के बदले में हो रही वसूली को लेकर उठे सवाल
punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 06:52 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): महानगर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट नियमों का पालन न होने को लेकर नगर निगम व ए टू जैड कंपनी द्वारा पिछले 10 साल से यही राग अलापा जा रहा है कि यूनियन के विरोध के चलते कूडे की डोर-टू-डोर कलैक्शन शुरू नहीं हो पाई और ए टू जैड कंपनी को भी कूड़े की लिफ्टिंग व प्रोसैसिंग का काम छोड़े हुए 2 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन कूड़े की डोर-टू-डोर कलैक्शन के नाम पर अभी भी लोगों से वसूली हो रही है। हालांकि कूड़े की डोर-टू-डोर कलेक्शन करने वाले इन लोगों के पास नगर निगम की गाड़ियां हैं और नगर निगम द्वारा इस काम के लिए अपना स्टाफ लगाने का दावा किया जाता है।
यहां तक कि नगर निगम द्वारा न तो कूड़े की डोर-टू-डोर कलैक्शन के लिए कोई चार्ज फिक्स किए गए हैं और न ही इस तरह वसूली करने के लिए किसी को मंजूरी दी गई है, जिसके मद्देनजर यह सवाल उठता है कि कूड़े की डोर-टू-डोर कलैक्शन बदले में हो रही वसूली का पैसा आखिर किसकी जेब में जा रहा है, जिसके लिए बाकायदा एक कंपनी के नाम पर रसीद काटकर दी जाती है।
इस मामले में लोगों की शिकायत है कि जिन लोगों द्वारा महीने के हिसाब से फिक्स चार्ज देने से इंकार कर दिया जाता है उनके घरों से कूड़ा नहीं उठाया जाता है। इस संबंध में नगर निगम अधिकारियों को शिकायत लगाने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है जिसके चलते यह कहना गलत नहीं होगा कि कूड़े की डोर-टू-डोर कलैक्शन बदले में वसूली नगर निगम की हैल्थ ब्रांच के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही है और यह पैसा नीचे से ऊपर तक बांटा जा रहा है।