"खेडां वतन पंजाब दीयां 2024" के लिए लुधियाना तैयार, पूरा शैडयूल जाननें के लिए पढ़ें खबर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 08:10 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : लुधियाना में "खेडां वतन पंजाब दीआं 2024" के सफल आयोजन के लिए डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर होने वाले खेल मुकाबलों के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। अधिकारियों के साथ बैठक में डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय मुकाबले 3 से 11 सितंबर तक और जिला स्तरीय मुकाबले 15 से 22 सितंबर तक आयोजित होंगे। इसके बाद 11 अक्टूबर से 9 नवंबर तक राज्य स्तरीय मुकाबले होंगे। उन्होंने खिलाड़ियों की रिहाइश, भोजन, सुरक्षा, मेडिकल सुविधाओं और आवागमन के लिए समुचित व्यवस्था पर जोर दिया ताकि किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

डीसी साहनी ने जिले के युवाओं से इन खेल मुकाबलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी ब्लॉक स्तर के मुकाबलों के लिए 28 अगस्त तक, जिला स्तर के लिए 14 सितंबर तक और राज्य स्तर के मुकाबलों के लिए 10 अक्टूबर तक eservices.punjab.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लुधियाना इस बार लॉन टेनिस, एथलेटिक्स, बेसबॉल और जूडो सहित कई खेलों की मेजबानी करेगा। पिछले वर्ष लुधियाना ने दूसरा स्थान हासिल किया था और डीसी साहनी ने आशा व्यक्त की कि इस बार लुधियाना पहला स्थान प्राप्त करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News