रैवेन्यू विभाग में फेरबदल, 8 कानूनगो सहित 18 पटवारियों की ट्रांसफर
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 07:18 PM (IST)

लुधियाना (पंकज): डी.सी. सुरभि मलिक ने रैवन्यू विभाग में फेरबदल करते हुए 8 कानूनगो सहित 18 पटवारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। जारी लिस्ट में कानूनगो जसवंत सिंह को इयाली खुर्द, अवतार सिंह को दफ्तर कानूनगो, वरुण छाबड़ा को जोधा, कुलदीप कुमार को गुजरावल, कुलदीप सिंह को दोराहा के साथ पायल का फालतू चार्ज, हरजिंदर कौर को नसक-1, रंजीत सिंह को मलक, जगतार सिंह को कानूनगो लोधीवाल तैनात किया है। वहीं पटवारी सुखविंदर सोढ़ी को गिल-1, नरिंदर सिंह को थरिके, परमजीत सिंह को मलकपुर, दिलप्रीत को गिल-2, जश्नदीप सिंह को संगोवाल, कोमलप्रीत को अकाल गढ़, उर्शविंदर सिंह को रायवाल, रविंदरपाल को अबुवाल, नवदीप सिंह को तरफ जोधेवाल के साथ सीड़ा, साधु सिंह को खानपुर के साथ सरीह, इंद्रेश कुमार को साहनेवाल-1 के साथ कोहाड़ा, हरजीत सिंह को टिब्बा के साथ हिरा, गुरप्रीत सिंह को मुंडिया कला के साथ गदोवाल, वरिंदरपाल सिंह को गोबिंदगढ़ के साथ कनेच, विपन ढंड को खासी कला के साथ भोलापुर, कुलदीप सिंह को पायल-1 और गुरपीत सिंह को पटवारी नूरवाला नियुक्त किया है।