काम के लिए गए बुर्जुग का परिवार कर रहा था इंतजार, ढूढ़नें निकले तो...
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 02:52 PM (IST)
लुधियाना (गौतम): गांव संगोवाल के निकट स्थित डी मार्ट के पास तेज रफ्तार से जा रहे कार चालक ने साइकिल पर जा रहे एक बुर्जुग को टक्कर मार दी। घायल को लोगों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची थाना सदर की पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिवार के हवाले कर दिया है।
मतक की पहचान 60 साल के मोहिंदर पाल के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके बेटे मोहित अरोड़ा के बयान पर कार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मोहित ने पुलिस को बताया कि उसके पिता साइकिल पर गिल नहर से दोराहा की तरफ गए थे, लेकिन काफी समय तक वापस नहीं आए तो वह अपने पिता को ढूढ़ने के लिए गया। संगोवाल पुल के पास लोगों ने बताया कि उसके पिता को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी और वह मौके से फरार हो गया लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी कार का नंबर नोट कर लिया। उसके पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। ए.एस.आई. हरबंस सिंह ने बताया कि कार नंबर को ट्रेस किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here