लुधियाना में इस रास्ते की ओर आने वाले सावधान! खड़ी हुई मुसीबत
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 05:35 PM (IST)
लुधियाना (गणेश) : लुधियाना शहर के राहों रोड स्थित जैन कॉलोनी के निवासियों का सब्र अब टूट चुका है। इलाके की मुख्य सड़क पिछले कई महीनों से पूरी तरह से टूटी पड़ी है, और बारिश के मौसम में यह सड़क कीचड़ और पानी से तालाब जैसी बन जाती है। लोगों ने बताया कि रोजाना यहां से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह दफ्तर जाने वाले, बच्चों को स्कूल छोड़ने वाले अभिभावक और बुजुर्ग, सभी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर बने गहरे गड्ढों में आए दिन बाइक सवार फिसलकर गिर जाते हैं। जानकारी के अनुसार, बीते कुछ हफ्तों में कई लोगों के गिरकर चोटिल होने के मामले भी सामने आए हैं।

इलाके के दुकानदारों ने बताया कि टूटी सड़कों और धूल के कारण कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। ग्राहकों का आना-जाना घट गया है क्योंकि सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। “हर दिन किसी न किसी का वाहन गड्ढों में फंस जाता है, लेकिन प्रशासन को इसकी परवाह नहीं,” एक स्थानीय दुकानदार ने बताया। निवासियों ने बताया कि कई बार नगर निगम कार्यालय में शिकायतें दर्ज करवाई गईं, स्थानीय पार्षद को भी मामले से अवगत करवाया गया, और सोशल मीडिया पर कई बार वीडियो व तस्वीरें वायरल हुईं लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।
लोगों ने कहा कि नगर निगम और सरकार दोनों के प्रति अब लोगों का गुस्सा खुलकर सामने आ रहा है। नागरिकों का कहना है कि “शहर के बड़े इलाकों में तो तुरंत काम शुरू हो जाता है, लेकिन जैन कॉलोनी जैसे रिहायशी क्षेत्रों को हमेशा नज़रअंदाज़ किया जाता है।” स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तुरंत सड़क मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है ताकि रोजमर्रा की परेशानियों और हादसों पर रोक लग सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

