Ludhiana : राहगीरों से लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश,  4 आरोपी चोरी के वाहनों सहित काबू

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 06:18 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल फोन लूटने वाले चार आरोपियों को चोरी की दो स्कूटीयों सहित गिरफ्तार किया है। 

मामले बारे जानकारी देते जांच अधिकारी थानेदार हरमेश लाल ने बताया कि उनकी पुलिस टीम बीकानेर स्वीट के पास मौजूद थी तो इस दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी की कुछ युवक बिना नंबर के स्कूटियों पर जालंधर बाईपास की तरफ आ रहे हैं, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सलेम टाबरी के सामने सीनियर सिटीजन पार्क के पास स्पेशल नाकाबंदी की गई और इस दौरान सामने से आ रहे चार युवकों को बिना नंबर के स्कूटी और एक्टिवा को चेकिंग के लिए रोका गया। जब पुलिस टीम ने उक्त लोगों की तलाशी ली तो उनके पास से अलग-अलग कंपनी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। जब पुलिस ने उक्त वाहनों की के बारे में पूछताछ की गई तो युवकों ने बताया कि यह दोनों वाहन चोरी के हैं, जिसके बाद पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार करके उनकी पहचान पवन सिंह वासी मोहल्ला पीरु बांदा, कमल पुत्र राकेश वासी भाई माना सिंह नगर, कान देव पुत्र विनोद साहनी वासी पीरु बांदा और कृष्ण कुमार मुखिया पुत्र चट्टानी मुखिया वासी कुंदनपुरी को गिरफ्तार करके चारों आरोपियों के खिलाफ थाना सलेम टाबरी में मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आज चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था, पुलिस ने आरोपियों का रिमांड हासिल किया है ताकि इन  से आगे की ओर पूछताछ की जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News