लुधियाना में सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की के साथ सरेआम किन्नरों ने... पुलिस पर उठे सवाल

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 03:27 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना पवेलियन मॉल चौक पर मंगलवार दोपहर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की के साथ 3 अज्ञात व्यक्तियों ने किन्नर का वेश धारण करके बदसलूकी की। पीड़िता का कहना है कि जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उसे घेरकर गाली-गलौज की।

लड़की ने बताया कि वह एक्टिवा पर घर के काम से बाहर जा रही थी, तभी किन्नर के वेश में एक व्यक्ति उसके पास आया। उसने मदद के लिए मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने कोई मदद नहीं मिली। लड़की सुरक्षित घर लौटकर अपने परिवार को घटना की जानकारी दी।

पीड़िता के पिता राकेश जैन ने डिवीजन नंबर 8 पुलिस स्टेशन, पुलिस कमिश्नर और राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायत भेजी है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के बावजूद ऐसी घटनाएं चिंता का विषय हैं। जैन ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News