Ludhiana : सावधान!  इस स्पा सैंटर में चल रहा गंदा धंधा, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 09:00 PM (IST)

लुधियाना : स्पा सैंटरों के मामले में पंजाब में जालंधर के साथ-साथ लुधियाना का नाम भी सामने आने लगा है। जहां पर स्पा सैंटरों की भरमार है, लेकिन दिलचस्प बात है कि इन स्पा सैंटरों की आड़ में सरेआम जिस्मफिरोशी का धंधा चल रहा है, लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धर कर राज्य में अराजकता बढ़ने का इंतजार कर रहा है। लुधियाना के माडल टाऊन इलाके में वैसे तो कई स्पा सैंटर हैं, लेकिन  Hands of .... के नाम से सरेआम चल रहे गंदे धंधे का एक वीडियो सामने आया है, जिसने लुधियाना में सनसनी फैला दी है।

इस वीडियो में रिसैप्शन से लेकर अंदर कैबिन तक का शॉट है, जिसमें मोल भाव से लेकर अंदर गंदे काम तक का पूरा शूट कैमरे में कैद है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं कि लुधियाना के प्रमुख इलाकों में सरेआम कैसे गंदा धंदा चल सकता है। आखिर इस तरह के स्पा सैंटरों पर पुलिस क्यों एक्शन नहीं लेती। वैसे तो स्पा सैंटर मालिक दावा करते हैं कि उनकी पुलिस प्रशासन में सैटिंग है, ऐसे में सवाल है कि क्या वाकई ही इन दावों के सही होने के कारण ऐसे स्पा सैंटरों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News