लुधियाना: स्कूल की तीसरी मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 02:59 PM (IST)

लुधियाना: शहर के प्रमुख डी.ए.वी. स्कूल भाई रणधीर सिंह नगर में आज नौवीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि घटना करीब दोपहर 12 बजे की है जब स्कूल चल रहा था। इस हादसे के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। छात्रा को डी.एम.सी. अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

सूचना मिलते ही ए.सी.पी. वेस्ट समीर वर्मा और सराभा नगर पुलिस ने स्कूल पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। वहीं स्कूल प्रिंसिपल और छात्रा के परिजन भी अस्पताल में मौजूद हैं। छात्रा के छलांग मारने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News