Ludhiana : थार चालक ने मचाया हुड़दंग, कई गाड़ियों को मारी टक्कर, 2 घायल
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 09:29 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में एक थार चालक द्वारा गुंडागर्दी व हुड़दंग मचाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में तेज रफ्तार थार गाड़ी ने कई लोगों को टक्कर मार दी तथा इस दौरान स्कूटी सवार 2 महिलाएं घायल भी हो गईं। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार थार चालक को रोकने की कोशिश भी की गई, लेकिन वह रास्ते में आ रही कई सारी गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।
वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई तथा मौके पर पहुंचे एस.एच.ओ. कर्मजीत सिंह का कहना है कि एक थार चालक द्वारा गाड़ियों व लोगों को टक्कर मारने का मामला उनके ध्यान में आया है तथा मामले की CCTV फुटेज कब्जे में ले ली गई है। थार चालक की लोकेशन चैक की जा रही है ताकि जल्द उसे काबू किया जा सके।