Ludhiana : थम नहीं रहा कोरोना के मरीजों का सामने आना, इतने नए मरीज आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 11:01 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) :  लोगों द्वारा सामूहिक रूप से स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन न करने के कारण महानगर में कोरोना के मरीजों का सामने आना जारी है। पिछले 24 घंटे में महानगर में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। दोनों महिला मरीज शहरी इलाकों के रहने वाली हैं। एक महिला मरीज की आयु 30 वर्ष जबकि दूसरी 68 वर्ष की महिला बताई जाती है। अब तक जिले में 106 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें 96 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में 7 एक्टिव मरीज रह गए हैं। अब तक सामने आए मरीजों में से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।


लोग नहीं कर रहे नियमों का पालन

कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गए नियमों का पालन लोगों द्वारा नहीं किया जा रहा, जिससे अनिश्चिता की स्थिति बनी हुई है। स्वास्थ्य अधिकारी को कहना है कि बुजुर्गों क्रॉनिक बीमारियों से पीड़ित तथा बच्चों को नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए और घर से निकलते समय उन्हें मास्क लगाना चाहिए, हाथों की स्वच्छता पर ध्यान रखें तथा भीड़भाड़ वाले स्थान में न जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News