पंजाब में लंपी का कहर जारी, एक ही दिन में 17 पशुओं की मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 12:39 PM (IST)

रूपनगर(कैलाश): लंपी रोग का कहर लगातार जारी है। जिसके चलते आज एक ही दिन में 17 पशुओं की मृत्यु हो गई है। इस संबंधी जानाकारी देते हुए पशुपालन विभाग के सहायक निर्देशक डॉ. बहादुर सिंह ने कहा कि आज जिले में 17 पशुओं की लंपी रोग के कारण मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि लंपी रोग से बचाव हेतु विभाग की ओर से लगातार स्वस्थ पशुओं को वैक्सीन लगाई जा रही है।

आज भी 660 पशुओं को वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने बताया कि आज नए प्रभावित पशुओं की संख्या 52 है जबकि 352 पशुओं का उपचार किया गया है तथा जिले में आज कुल 115 पशु लंपी रोग से मुक्त होकर स्वस्थ हुए है। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सकों की देखरेख में विभाग की टीमें लगातार विभिन्न गांवों में लोगों को पशुओं में फैलने वाले चर्म रोग से बचाव और सावधानियों के बारे में जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि पशुओं के इलाज और टीकाकरण के लिए सभी संस्थानों के अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे है और सार्वजनिक अवकाश और रविवार को सभी संस्थान कार्य के लिए खुले रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News