अमृतसर में बनाया जाएगा मदन लाल ढींगरा स्मारक: OP सोनी

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 06:43 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब सरकार अमृतसर में जल्दी ही शहीद मदन लाल ढींगरा का स्मारक बनाएगी। पंजाब के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने सोमवार को शहीद मदन लाल ढींगरा के शहीदी दिवस के अवसर पर टाउन हाल में स्थापित शहीद के बुत पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह शहीदों की वजह से ही आजादी से रह रहे हैं। इसलिए सभी का फर्ज बनता है कि शहीदों के दिखाए गए रास्ते पर चलें और उनके सपनों को साकार करें। सोनी ने कहा कि पंजाब सरकार शहीदों के परिवारों के प्रति पूरी तरह से गंभीर है और स्वतंत्रता सेनानियों को मकान मुहैया करवाने के लिए पुड्डा, गमाडा में आरक्षण का कोटा दो प्रतिशत से बढ़ाकर तीन प्रतिशत कर दिया गया है। स्वतंत्रता सैनानियों को राज मार्गों पर टोल प्लाजों पर छूट भी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News