Punjab : यदि आप भी बना रहे हैं इस बार महाकुंभ में गंगा स्नान करने का प्लान, तो पढ़ें यह खबर

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 09:35 PM (IST)

पंजाब डैस्क : 14 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ लगने जा रहे है, जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। यह महाकुंभ 14 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा, जोकि 45 दिनों का होगा। इसलिए यदि आप भी इस बार गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं तो IRCTC की तरफ से आपके लिए विशेष पैकेज व्यवस्था की गई है, जिसमें कई सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इनमें आने जाने का टिकट, ठहरने का इंतजाम और घूमने-खाने की पूरी व्यवस्था होगी। दरअसल IRCTC की तरफ से इस महाकुंभ यात्रा के लिए विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं, जिसमें खाने पीने से लेकर रहने तक की पूरी व्यवस्था होगी। 

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 16 जनवरी 2024 से लेकर 24 जनवरी तक के लिए है। इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं।

ये रही टूर पैकेज की पूरी डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Mahakumbh Yatra है। इस पैकेज में आपको 8 रात और 9 दिन घूमने का मौका मिलेगा। इस ट्रिप की शुरुआत tirunelveli से होगी। इस पैकेज में अगर आप स्लीपर क्लास के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 20905 रुपये खर्च आएगा। इस ट्रिप में आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 19250 रुपये खर्च आएगा। अगर आप थर्ड एसी के लिए पैकेज बुक करते हैं तो आपको 28350 रुपये खर्च आएगा। वहीं, इस ट्रिप में अगर कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 26555 रुपये खर्च करने होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News