महादेव ऐप के मुख्य आरोपी रवि उप्पल के गायब होने पर तल्ख Supreme Court, जारी किए सख्त आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 05:15 PM (IST)
पंजाब डेस्क: महादेव ऑनलाइन बुक ऐप के सह-संस्थापक रवि उप्पल अब UAE (दुबई) से गायब हो गया है। दो साल पहले उसे वहीं से हिरासत में लिया गया था, लेकिन अब वह वहां से भाग चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को आदेश दिया है कि वह उप्पल का जल्द पता लगाकर उसे गिरफ्तार करे।
ईडी का शक है कि रवि उप्पल किसी ऐसे देश में छिपा हो सकता है, जहां भारत के साथ प्रत्यर्पण (extradition) की संधि नहीं है।सुप्रीम कोर्ट की बेंच — जस्टिस एम.एम. सुंदरेश और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा — ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा कि “ऐसे सफेदपोश अपराधियों के लिए अदालतें और जांच एजेंसियां खिलौना नहीं हैं।” कोर्ट ने ईडी को सख्त शब्दों में कहा, “उसे जल्द खोजें और गिरफ्तार करें।” यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट ने उप्पल की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए की। दरअसल, रवि उप्पल ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उसे रायपुर की निचली अदालत में मनी लॉन्ड्रिंग केस की सुनवाई में शामिल होने को कहा गया था।
ऐसा हैं हजारों करोड़ का ऑनलाइन सट्टा नैटवर्क
महादेव ऑनलाइन बुक ऐप को 2018 में शुरू किया गया था, जिसके जरिए कथित रूप से क्रिकेट और फुटबॉल मैच, पोकर और अन्य कार्ड गेम, बैडमिंटन और टेनिस, यहां तक कि चुनाव परिणामों पर भी गैर-कानूनी सट्टेबाजी कराई जाती थी। ई.डी. की चार्जशीट के अनुसार बेटिंग एम्पायर देशभर में करीब 3,200 से अधिक पैनल संचालकों के जरिए रोज़ाना लगभग ₹240 करोड़ का अवैध लेन-देन कर रहा था। चंद्राकर और उप्पल पर लगभग ₹6,000 करोड़ की धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) का आरोप है।

