महिन्दर सिंह बने भाई लोंगोवाल के निजी सचिव

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 07:13 PM (IST)

अमृतसर(दीपक)- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने शिरोमणि समिति के सचिव महिन्दर सिंह को अपने निजी सचिव के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी है। इस से पहले अवतार सिंह सैंपला निजी सचिव के तौर कार्यशील हैं, जो 31 जनवरी को सेवामुक्त हो रहे हैं। शिरोमणि समिति के प्रवक्ता कुलविन्दर सिंह रमदास ने बताया कि महिन्दर सिंह को शिरोमणि समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने निजी सचिव नियुक्त किया है, जो अपनी पहली जिम्मेवारियों के साथ-साथ यह सेवा भी निभाएंगे।

बता दें कि महिन्दर सिंह धर्म प्रचार समिति और शिरोमणि समिति के सैक्शन-85 अधीन आते गुरुद्वारा साहिबान के सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं। इसी दौरान शिरोमणि समिति प्रधान के निजी सचिव नियुक्त हुए महिन्दर सिंह ने भाई लोंगोवाल का धन्यवाद करते कहा कि वह मिली जिम्मेदारी को सबके सहयोग के साथ निभाएंगे। महिन्दर सिंह को निजी सचिव बनने पर शिरोमणि समिति के अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News