Jalandhar में आज बंद हैं ये Main रास्ते! घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 09:53 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_08_47_427958191jal.jpg)
जालंधर: श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जालंधर में 11 से 13 फरवरी तक भव्य सालाना जोड़ मेला आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सत्गुरु रविदास धाम बूटा मंडी, नकोदर रोड पर सम्पन्न होगा। इसके साथ ही 11 फरवरी को शहरभर में एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए जालंधर कमिश्नरेट द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। शोभा यात्रा सत्गुरु रविदास धाम बूटा मंडी से शुरू होकर गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक, ज्योति चौक, पी.एन.बी. चौक, मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा चौक, नकोदर चौक होते हुए पुनः बूटा मंडी पहुंचेगी। वहीं, प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, गुरु रविदास चौक, घई अस्पताल के पास, तिलक नगर रोड, बूटा पिंड मोड़, मैनब्रो चौक, बावा शूज फैक्टरी मोड़, माता रानी चौक, बबरिक चौक, डॉक्टर आंबेडकर भवन मोड़, टी-प्वाइंट खालसा स्कूल, नकोदर चौक, गुरु अमरदास चौक, समराय चौक, अर्बन एस्टेट फेज-2 ट्रैफिक सिगनल। नकोदर-शाहकोट जाने और आने वाले वाहन सतलुज चौक-समराय चौक-कूल रोड-सी.टी. इंस्टीट्यूट होते हुए प्रतापपुर-नकोदर रूट से यात्रा करें। गुरु रविदास चौक-नकोदर चौक रोड सभी वाहनों के लिए बंद रहेगा। कमिश्नरेट पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इन दिनों में निर्धारित डायवर्ट रूट का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें। किसी भी सहायता के लिए ई.आर.एस. हैल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर सम्पर्क किया जा सकता है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक कंट्रोल, मैडीकल सहायता और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। शोभा यात्रा के दौरान पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। श्री गुरु रविदास महाराज जी के इस पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना है। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दें।
वाहन पार्किंग की व्यवस्था :
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने विभिन्न पार्किंग स्थलों का निर्धारण किया है: चारामंडी, नकोदर रोड लायलपुर खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल माता रानी चौक (मॉडल हाऊस साइड) मैनब्रो चौक से बी.एस.एन.एल. एक्सचेंज तक का निर्धारण किया है।