ओमान के महामहिम ने अकाई अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड इंस्टीच्यूट का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 02:52 PM (IST)

लुधियाना (मुकेश): चंडीगढ़ रोड वर्धमान मिल नजदीक सुपर स्पैशिलिटी अकाई अस्पताल लुधियाना की शाखा द्वारा मदर एंड चाइल्ड इंस्टीच्यूट के शुभारंभ के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया। मातृ एवं शिशु संस्थान अकाई का उद्घाटन ओमान से विशेष तौर पर पहुंचे शाही परिवार के सदस्य ओमान के महामहिम सैयद नवाफ बरघाश सैद ने रिबन काटकर किया।

सांसद संजीव अरोड़ा, डॉ. बलदेव सिंह औलख चेयरमैन व चीफ यूरो लॉजिस्ट एंड ट्रांसप्लांट सर्जन, नवप्रीत कौर औलख (एम.डी.), पूर्व सांसद बलविंद्र सिंह भूंदड़, कौस्तुभ शर्मा आई.जी.पी. मानवाधिकार व लुधियाना रेंज, संत धन्ना सिंह नानकसर बडूंदी वाले, रमेश बहल, मनीष बहल आदि ने महामहिम सैयद नवाफ बरघाश सैद का बुके प्रदान करके स्वागत किया।

महामहिम सैयद नवाफ बरघाश सैद ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए समॢपत अकाई अस्पताल द्वारा लोगों को 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना प्रशंसायोग्य है। उन्होंने मदर एंड चाइल्ड इंस्टीच्यूट में नवजात बच्चों की माताओं को उपहार प्रदान किए व विजिटर रजिस्टर में अपने हस्ताक्षर करते हुए अस्पताल मैनेजमैंट को शुभकामनाएं दीं।

राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा, पूर्व सांसद बलविंद्र सिंह भूंदड़, कौस्तुभ शर्मा, नवप्रीत कौर औलख आदि ने कहा कि अकाई अस्पताल मानवता की भलाई के लिए समर्पित है, जहां गरीब जरूरतमंद मरीज का वाजिब खर्चे पर उपचार किया जाता है। डॉ. बलदेव सिंह औलख ने कहा कि मातृ एवं शिशु संस्थान में महिलाओं व बच्चों की भलाई के लिए बेहतर इलाज होगा।

डॉ. सुहासनी रैना, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सलाहकार डॉ. नवीन सिक्का, मदर एंड चाइल्ड इंस्टीच्यूट में गर्भवती माताओं व नवजात बच्चों को विशेषज्ञ टीम द्वारा सर्वोत्तम उपचार मिलेगा। इस अवसर पर आदित्य अरोड़ा, जतिंद्र सिंह वालिया, जसमीत सिंह घुम्मन, रमन खटड़ा, सुरिंद्र धवन, दविंद्र सिंह भुल्लर, स्टाफ आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News