मजीठिया को कोर्ट से बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 02:06 PM (IST)

मोहाली (जस्सी) : आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस द्वारा नामजद पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को आज अदालत में पेश होना था। जेल प्रशासन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिक्रम मजीठिया को अदालत में पेश किया।
अदालत ने बिक्रम मजीठिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है और उन्हें 4 अक्टूबर को फिर से अदालत में पेश करने का आदेश दिया है। अदालत ने बिक्रम मजीठिया के वकीलों द्वारा चार्जशीट की कॉपी उपलब्ध कराने के लिए दायर आवेदन का निपटारा कर दिया है।
आज मजीठिया के वकीलों को फिजिकल तौर पर चार्जशीट की कापियां सौंप दी गईं हैं। आरोपपत्र की प्रतियों की संख्या लगभग 40,000 बताई जा रही है जिन्हें ले जाने के लिए मजीठिया के वकीलों द्वारा एक इनोवा गाड़ी लेकर आए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here