दिल्ली के आकाओं की पंजाब आफिसरों के साथ मीटिंग पर मजीठिया का बड़ा हमला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 10:13 PM (IST)

चंडीगढ़ : दिल्ली के आकाओं द्वारा पंजाब के आफिसरों के साथ की जा रही मीटिंगों को लेकर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने ऐतराज जताते हुए पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। मजीठिया ने नवल अग्रवाल द्वारा पंजाब के चीफ सैक्रेटरी सहित आई.ए.एस. अधिकारियों के साथ की गई मीटिंग को लेकर सवाल उठाए हैं। वहीं पंजाब सरकार पर बरसते हुए एक टवीट के माध्यम से मजीठिया ने कहा है कि सी.एम. भगवंत मान को दिल्ली के आकाओं द्वारा कठपुतली की तरह चलाया जा रहा है और इसका खामियाजा पंजाब को भुगतना पड़ रहा है। मजीठिया ने नवल अग्रवाल को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News