पटवारियों से किए वायदों को लेकर मजीठिया ने घेरी मान सरकार, साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 05:23 PM (IST)

चंडीगढ़ : राज्य में पटवारी यूनियन मान सरकार द्वारा वायदा न निभाए जाने पर रोष में है तथा जमकर विरोध जताया जा रहा है। वहीं इस मुद्दे को लेकर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने भी मान सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पटवारियों के लिए किए गए वायदों को लेकर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने मान सरकार पर को घेरा है। मजीठिया ने कहा कि सी.एम. मान झूठे वायदे करते हैं। मजीठिया ने एक टवीट के माध्यम से कहा है कि मान साहिब, आप कहते थे कि नए पटवारियों की ट्रेनिंग कम करके एक साल कर दी है और ट्रेनिंग के दौरान 19,900 रुपए सम्मान भत्ता मिलेगा और ट्रेनिंग भी सर्विस का हिस्सा मानी जाएगी। इसे एक साल हो गया है, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। इन्हें (पटवारियों) अभी भी 5000 रुपए मासिक भत्ता मिल रहा है और DLR से नोटिफिकेशन आ गया है कि ट्रेनिंग डेढ़ साल की रहेगी। 

दरअसल मान सरकार ने अपने वायदे में कहा था कि ट्रेनिंग पीरियड एक साल का होगा, लेकिन अब DLR की नोटिफिकेशन से यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि उन्हें इससे कोई फायदा नहीं होने वाला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News